नौतनवा चेयरमैन ने खास अंदाज में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
नौतनवा चेयरमैन ने खास अंदाज में मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन: देखें वीडियो
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी का 69वा जन्मदिन बड़े ही धूम-धाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने अपने आवास पर खास अन्दाज में जन्मदिन
मनाते हुए उनकी तस्वीर को तिलक लगाकर व उनकी आरती उतारकर केक काटा तथा उनके स्वस्थ जीवन के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की और मिठाई खिलाकर लोगो का मुह मीठा कराया। इत्प दौरान
बच्चो ने अपने चेहरे पर मोदी जी का मास्क पहनकर खूब धमाचौकड़ी की, एक तरफ जहां मुस्लिम धर्म के लोगो ने मोदी जी के लम्बी उम्र के लिए दुआ की वही यहां सर्व-धर्म सम्भाव भी देखने को मिला तथा चारो धर्मो के लोगो ने मोदी जी की स्वस्थ जीवन के लिए मंगलमय कामना किया।
इस अवसर पर श्री खान ने कहा कि “अपने पूर्ण समर्पण, निर्णायक नेतृत्व और दूरदर्शिता के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए अथक परिश्रम करने वाले व भारत को विश्वपटल पर विकास और प्रगति का पर्याय बनाने वाले विश्व के सर्वप्रिय नेता,अद्वितीय लोकप्रियता के धनी यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ईश्वर दीर्घायु व स्वास्थ्यपूर्ण जीवन प्रदान करे।
इस अवसर पर बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान, वृजेशमणि त्रिपाठी,राजेश ब्वाएड,राधेश्याम मौर्या, संजय मौर्या,राजेन्द्र जाय0,,राजकुमार गौड़,प्रमोद पाठक,धीरेन्द्र सागर,मो0 जफर,सरदार रम्पी सिंह,सरदार परमजीत सिंह, सादिक खान,बबलूलारी,किसमती देवी,दुर्गा प्रसाद, प्रभात पाण्डेय,अयोध्या प्रसाद,जाबेद अहमद,जलीबुन्निशा, सुभावती देवी,श्रीपत यादव,जानकी देवी आदि लोग उपस्थित रहे। महाराजगंज उत्तर प्रदेश