नेपाल के केसिनो में बदल गये नियम
नेपाल के केसिनो में बदल गये नियम
अब दस लाख रुपये एक दिन में हारने वालों का रखा जाएगा लेखा जोखा।
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
मित्र राष्ट्र नेपाल में चल रहे कैसीनो में भी अब नया नियम लागू किया गया है। केसीनो में एक दिन में दस लाख रुपए हारने जीतने वाले व्यक्तियों का संपूर्ण विवरण कैसीनो संचालक रखेंगे और पर्यटन मंत्रालय को उसकी लेखा-जोखा देंगे।
बता दें कि नए नियम के मुताबिक
काले धन की खपत व आतंकी गतिविधियों के संचालन व एैसे रुपए के प्रयोग को देखते हुए नेपाल के पर्यटन मंत्रालय ने एक नया नियम पारित कर कैसीनो संचालकों को निर्देशित किया है कि 10 लाख रुपए एक दिन में हारने वाले व्यक्ति का कैसीनो संचालक पूरा लेखा-जोखा रखेंगे और उसका पर्यटन मंत्रालय को विवरण देंगे । इतना ही नहीं जो भी कसीनो में इस तरह के व्यक्ति आते हैं उनका पूरा बेवरा कैसीनो रखेगा और समय-समय पर मंत्रालय को उसका लेखा-जोखा सौपेगा।
बताया गया है कि भारत से बड़े पैमाने पर नेपाल के केसीनो में जुवा खेलने लोग आते है। कैसिनो में भारत के तमाम संदिग्ध व्यक्तियों का आने जाने की खबर है। ब्लैक मनी से लेकर आतंकियों के पैसे खपाये जाने की भी रवबर चर्चा में रहता है। महाराजगंज उत्तर प्रदेश