सोनौली में धूमधाम से मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन: देखें वीडियो
सोनौली में धूमधाम से मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन: देखें वीडियो
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी का 69वा जन्मदिन बड़े ही धूम-धाम से मंगलवार की शाम को सोनौली नगर पंचायत कार्यालय में सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि द्वारा केक काट कर गगनभेदी नारों के बीच मनाया गया। इस बीच ईश्वर से उनके दीर्घायु की कामना किया गया। और भारी संख्या में उपस्थित लोगों को केक खिलाकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गयी। इस दौरान सोनौली नगर के गणमान्य नागरिक, उपस्थित व्यापारियों ने प्रधानमंत्री जिंदाबाद प्रधानमंत्री दीर्घायु हो के गगनभेदी नारे भी लगाए और मोदी जी की स्वस्थ जीवन के लिए कामना किया।
इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री पूरे विश्व में भारत का परचम फहरा रहे हैं उसी तरह हम सभी इनके लंबी आयु की ईश्वर से कामना करते हैं।
इस मौके पर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सोनौली अध्यक्ष बबलू सिंह, प्रताप मद्धेशिया, सरदार विक्की सिंह, अमीर आलम, बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, कृपाशंकर मद्धेशिया, संजीव जायसवाल, रुपेश अग्रवाल, राजकुमार नायक, अष्टभुजा मिश्रा, अशर्फी प्रसाद, अफरोज खान, संजय श्रीवास्तव, नीरज गुप्ता सहित तमाम व्यापारी, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश