सोनौली: सुधीर त्रिपाठी ने दलित बस्ती में लगाया झाड़ू, लिया स्वच्छ्ता का संकल्प
सोनौली: सुधीर त्रिपाठी ने दलित बस्ती में लगाया झाड़ू, लिया स्वच्छ्ता का संकल्प
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छता पखवाड़ा को सत प्रतिशत सफल बनाने के लिए नगर पंचायत सोनौली के विभिन्न वार्डों में सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली ने झाड़ू लगाकर लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया है।
इसी क्रम में आज बुधवार की सुबह करीब 9 बजे नगर पंचायत के वार्ड न०1 (दलित बस्ती) अम्बेडकर नगर में सुधीर त्रिपाठी नगर पंचायत के कर्मचारियो के साथ पहुंचे और स्वयं झाडू लेकर साफ सफाई करने में जुट गये। श्री त्रिपाठी द्वारा स्वंय सड़क पर झाडू लगाता देख प्रत्येक महिला पुरुष अपने अपने घरो से झाडू लेकर अपने आस पास साफ सफाई में जुट गये।
इस दौरान लोगो को जागरुक करने के लिए कर्मचारियो ने अपने हाथो में विभिन्न नारा लिखे तकथियो को लेकर चल रहे थे।
साफ सफाई अभियान में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि साफ सफाई से विभिन्न बीमारियों से बचा जा सकता है, अपने आसपास साफ सुथरा रखें ,नगर पंचायत के आने वाली गाड़ियों में पूरा कचरा उसमें डालने की उन्होने अपील किया। श्री त्रिपाठी ने यह भी कहा कि हम आपकी सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं ।
स्वच्छता अभियान को सफल बनाने वालों में मुख्य रूप से वार्ड नंबर एक के सभासद बेचन प्रसाद, आमिर आलम, प्रदीप नायक, निजामुद्दीन, अफरोज खान, यूनुस खान, अशर्फीलाल, कमलावती देवी, इमरती देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। महाराजगंज उत्तर प्रदेश