सोनौली नगर पंचायत में वोटर कार्ड को आधार से शीघ्र करा ले लिंक

सोनौली नगर पंचायत में वोटर कार्ड को आधार से शीघ्र करा ले लिंक

सोनौली नगर पंचायत में वोटर कार्ड को आधार से शीघ्र करा ले लिंक
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा से सटे सोनौली नगर पंचायत के लोगों का वोटर कार्ड को आधार से जोड़े जाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। जिसके लिए लेखपाल और बीएलओ की लगातार संयुक्त बैठक के हो रही हैं।
खबरों के मुताबिक hybridblo ऐप के जरिए वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए वीएलओ तथा लेखपाल के जरिए वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए जागरूक कराएंगे। मतदाताओं से अपील करेंगे कि वह कम से कम समय में अपना आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करा लें।
नगर पंचायत सोनौली क्षेत्र में नेटवर्किंग के समस्या को देखते हुए सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली के अथक प्रयास से नगर पंचायत सोनौली कार्यालय में लगे-दो ब्रॉडबैंड इंटरनेट वाईफाई से लैस कार्यालय से ही मतदाताओं के वोटर कार्ड को आधार से लिंक कर दिया जाएगा। नगर पंचायत के किसी भी मतदाता को कहीं भटकने की जरूरत नहीं है।
बता दें कि सरकार की यह मंशा है की वोटर कार्ड को आधार से लिंक हो जाने के बाद कोई भी मतदाता केवल एक ही स्थान पर मतदान कर सकेगा और सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकेगा। फर्जी मतदाता गायब हो जाएंगे इससे गरीब पात्र व्यक्तियों को ही सरकार का सीधा लाभ मिल सकेगा।
शिव शंकर चौबे राजस्व निरीक्षक सोनौली, महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे