हमारी सभ्यता, धर्म का पवित्र स्थान है गोरखपुर–धर्मेद्र प्रधान
हमारी सभ्यता, धर्म का पवित्र स्थान है गोरखपुर–धर्मेद्र प्रधान
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
हमारी सभ्यता, धर्म का पवित्र स्थान है गोरखपुर,यूपी से कई लोगों ने दिल्ली की गद्दी सम्भाली लेकिन कोई मोदी या योगी नहीं बन पाया है। 19000 करोड़ रुपये से गोरखपुर का विकास हो रहा है।
यह बातें आज बुधवार को धुरियापार चीनी मिल परिसर में जनता को सम्बोधित करते हुए
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं स्पात मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कही।
श्री प्रधान ने यह भी कहा कि वर्ष 2021 में गोरखपुर खाद कारखाने से किसानों को यूरिया मिल जाएगा। अब तक 66 प्रतिशत काम हो चुका है। 204 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे बोटलिंग प्लांट का 5 साल पहले शिलान्यास किया था। आज वह शुरू रहा है। प्रधानमंत्री मोदी किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कहते हैं। 1050 करोड़ रुपया खर्च कर हम यहां 2 बॉयोफ्यूल लगा रहे हैं। हम किसानों से पुआल खरीदेंगे और उससे गैस बनाएंगे।
श्री प्रधान ने यह भी कहा कि शहर के कचरा और गोबर से हम गैस बनाएंगे। वाराणसी से गोरखपुर तक साढ़े पांच सौ करोड़ खर्च कर गेल ने गैस पाइपलाइन लगा दी है। इससे लोगों के घरों में सीधे पाइपलाइन से गैस आएगी। वर्ष 2022 तक आते-आते सभी गरीबों के सिर पर छत, ईधन, शौचालय, बिजली रहेगी। कल मोदीजी का जन्मदिन था और आज दो राष्ट्रसन्तों को हमने श्रद्धांजलि दी।
आज इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास।
1-गेल द्वारा 550 करोड़ की लागज से बनाई गई गोरखपुर-वाराणसी गैस पाइपलाइन का लोकार्पण, यह खाद कारखाने को गैस सप्लाई देगी, जिससे यूरिया बनेगा
2-टोरेंट की गोरखपुर सिटी घरेलू गैस कनेक्शन योजना का लोकार्पण
3-टोरेंट द्वारा तैयार किए गए दो सीएजनजी स्टेशनों का लोकार्पण
4-भारत पेट्रोलियम की 62 करोड़ की एलपीजी बॉटलिंग प्लांट बैतालपुर का लोकार्पण
5-सहजनवा के गीडा में 204 करोड़ की लागत से बॉटलिंग प्लांट का लोकार्पण
6-धुरियापार चीनी मिल परिसर में 150 करोड़ की लागत से बायोफ्यूल सीबीजी प्लांट का शिलान्यास
7-धुरियापार चीनी मिल परिसर में 900 करोड़ की लागत से सेकेंड जेनरेशन एथेनॉल प्लांट की शिलान्यास
(गोरखपुर उत्तर प्रदेश)