16 घंटे से सोनौली बस अड्डे के गड्ढे में गिरी है जनरथ बस,यात्री परेशान

16 घंटे से सोनौली बस अड्डे के गड्ढे में गिरी है जनरथ बस,यात्री परेशान

16 घंटे से सोनौली बस अड्डे के गड्ढे में गिरी है जनरथ बस,यात्री परेशान
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर स्थित राष्ट्रीय बस अड्डा सोनौली डिपो में बुधवार की शाम से ही जनरथ एसी बस जो सोनौली से दिल्ली बरेली जाती है। डिपो के एक गड्ढे में गिर कर फंसी हुई है। चालक परिचालक के साथ ही यात्री हलकान, परेशान रहे।
खबरों के मुताबिक बुधवार की शाम को दिल्ली जाने के लिए जैसे ही जनरथ बस रोडवेज डिपो के वर्कशॉप से बाहर निकलकर डिपो परिसर में पहुंचता उसके पहले ही पानी से भरे एक गड्ढे में बस फस गया। बस को निकालने के लिए चालक, परिचालक परेशान है । 16 घंटे बीत जाने के बाद भी उक्त बस को निकालने के लिए जिम्मेदारों ने सुध नहीं लिया। उक्त बस से यात्रा करने के लिए तैयार यात्री भी खासे परेशान दिखे थक हार कर यात्रीयो को अन्य बसों का सहारा लेना पड़ा।
तमाम नेपाली यात्री दिल्ली जाने के लिए प्राइवेट वाहनों का सहारा लिया।
बता दें कि रोडवेज डिपो परिसर इस समय गड्ढे में तब्दील हो गया है। पूरे डिपो में जगह-जगह पानी भरे हुए हैं ,डिपो की स्थिति काफी जर्जर एवं दयनीय स्थिति में है और जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे हैं।

Up महराजगंज

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे