मानव तस्करी एक संगठित अपराध—–राजेश मणि
मानव तस्करी एक संगठित अपराध—–राजेश मणि
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
मानव तस्करी बेहद संवेदनशील मसला है। यह संगठित अपराध है। देश में कड़े कानून के बावजूद यह अपराध कम नहीं हो रहे हैं। इस पर नियंत्रण के लिए पुलिस को जागरूक होने के साथ ही संवेदनशील होने की जरूरत है। संवेदनशीलता के जरिए ही मानव तस्करी के मामलों को पुलिस नियंत्रिक कर सकेगी।
यह जानकारी मानव सेवा संस्थान सेवा के निदेशक राजेश मणि ने दी। वे गोवा पुलिस द्वारा मानव तस्करी रोकने के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण में विशेषज्ञ के तौर पर मौजूद रहे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि रोजी-रोटी के लिए बड़ी संख्या में युवा पलायित होते हैं। इसी के आड़ में मानव तस्करी का धंधा चलता है। रोजगार के लिए पलायन को रोका नही जा सकता। जागरूकता से इस प्रक्रिया को सुरक्षित बनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि हथियारों व ड्रग्स की तस्करी के बाद दुनिया में तीसरे नंबर पर सबसे बड़ा संगठित अपराध में मानव तस्करी शामिल है। मानव तस्करी को रोकने में पुलिस,सिविल सोसाइटी एवं समुदाय को एक साथ आना होगा। स्कूल,स्टेशन, होटल, प्लेसमेंट एजेंसी, पब्लिक प्लेस, ट्रांसपोर्ट वाली जगहों पर निगाह रखनी होगी। कम्युनिटी विजिलेंस ग्रुप बनाकर हम इसे रोक सकते है।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश