मुंबई पर मंडरा रहे हैं संकट के बादल
मुंबई पर मंडरा रहे हैं संकट के बादल
आई एन न्यूज मुंबई डेस्क :
( रिजवान खान )
मौसम विभाग ने आज यानी कि गुरुवार को मुंबई व मुंबई के आसपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है । जिसके तहत महाराष्ट्र सरकार भी पूरी तरह से सजग है । महाराष्ट्र सरकार ने आज यानी गुरुवार को मुंबई समेत आसपास के जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है । जिसके तहत आज मुंबई के स्कूल व कालेजों में छुट्टी घोषित कर दी गयी है । तथा प्रशासन ने लोगों को अपने घरों में ही रहने के निर्देश दिए हैं । जिसके तहत रोज के मुकाबले आज सड़कों पर चहल-पहल कम दिखी । हालांकि खबर लिखे जाने तक बारिश शुरू नहीं हुई थी । लेकिन प्रशासन ने पहले ही आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तेज बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए मुंबई में रेड अलर्ट घोषित कर दिए थे । बता दें कि मुंबई में जब मुस्लाधार बरसात होती है तो पूरा शहर पानी पानी हो जाता है । जिसकी वजह से लोग रास्तों में फंस जाते हैं । जिससे उन्हें बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है । इसीलिये आज बारिश शुरू होने से पहले ही मुंबई में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया ।