प्रयागराज : डीएम साहब एक नजर इधर भी ! कोरांव तहसील में मची है लूट
प्रयागराज : डीएम साहब एक नजर इधर भी ! कोरांव तहसील में मची है लूट
कोराव तहसीलदार जाति आय के नाम पर मचा रखे हैं लूट, योगी सरकार को कर रहे बदनाम।
आई एन न्यूज प्रयागराज डेस्क : प्रयागराज जनपद के तहसील कोरांव, ग्रामसभा भवानीपुर का लेखपाल मोटी रकम लेकर गलत आय व जाति प्रमाण पत्र बनाने का ठेका ले रखा है।
उक्त गांव के समाज सेवी वीरेंद्र कुमार मिश्र ने अधिकारियों को भेजे गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि प्रयागराज जिले के कोराव तहसील के भवानीपुर गांव के पूर्व हल्का लेखपाल रामलाल सिंह ने कई दर्जन गरीबो के अधिकार को छीनकर एैसे लोगो को दे दिया जो उस श्रेणी में आते ही नहीं है। मोटी रकम लेकर हल्का लेखपाल ने कम आय दिखाकर आय प्रमाण पत्र जारी करा दिया। इसी तरह कुछ लोगों को जाति प्रमाण पत्र भी जारी कराए जाने की खबर है।
बताया गया है कि जिनसे मोटी रकम नहीं मिली उन व्यक्तियों को आय से अधिक रिपोर्ट लगाकर उन्हें आय प्रमाण पत्र जारी कराया। लेखपाल का करतूत उस समय उजागर हुआ जब जिन्होंने मोटी रकम नहीं दिया था उनका आए 1 महीने पहले बहुत ज्यादा था लेकिन एक महीना बाद उनकी आया आधे से अधिक कम हो गई और उन्हें आय प्रमाण पत्र भी जारी करा दिया।
बता दें कि कोराव तहसील में इन दिनों भ्रष्टाचार का बोलबाला है। खुलेआम आय जाति के नाम पर हल्का लेखपालों द्वारा धन उगाही किया जा रहा है ।
खासकर भवानीपुर के गांव के लोग पूर्व हल्का लेखपाल के करतूतों की खामियाजा अब तक भुगत रहे हैं। भवानीपुर का हल्का लेखपाल सरेआम घूम कर कहता है कि जो पैसे हम लेते हैं अकेले नहीं डकारते हैं इसमें साहब को भी देना पड़ता है । आय प्रमाण पत्र हम नहीं जारी करते, जारी तो साहब करते हैं।
कोराव के तहसीलदार पर सरेआम लेखपालों द्वारा जाति आय के नाम पर धन उगाही कराने का आरोप स्वंय लेखपालो द्वारा दबी जुबान लगाया जा रहा है । भवानीपुर के पूर्व लेखपाल रामपाल तो यहां तक कहते फिर रहा है कि जो तहसीलदार साहब कहते हैं हम वही करते हैं।
बताते चले की प्रयागराज के इमानदार और तेजतर्रार डीएम के साख पर तहसीलदार कोराव बट्टा लगा रहे हैं ,और योगी सरकार को बदनाम कर रहे हैं।
इस प्रकरण की जानकारी जिला अधिकारी प्रयागराज को एक शिकायती पत्र के माध्यम से समाज सेवी विरेंद्र कुमार मिश्र ग्राम सभा भवानीपुर द्वारा भेजा गया है और पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है ।
(प्रयागराज उत्तर प्रदेश)