145 ग्राम हेरोइन के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार
145 ग्राम हेरोइन के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली कस्बे में रोडवेज बस डिपो के समीप एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त टीम को पैट्रोलिंग के दौरान उस समय एक कामयाबी हासिल हुई। जब एक नेपाली ड्रग तस्कर के पास से 145 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग एक करोड़ 45 लाख बताई जा रही है।
पकड़ा गया ड्रग तस्कर राजकुमार यादव नेपाल के रूपंदेही जिले का निवासी बताया जा रहा है।
जो ड्रग्स के कैरिंग का कार्य करता है। पुलिस ने आरोपी ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज रही है।
इंस्पेक्टर सनौली ने बताया कि सीमा पर एसएसबी और पुलिस संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग कर रही थी तभी एक स्कूटी सवार संदिग्ध युवक दिखाई दिया जो भारत से नेपाल जाने के फिराक में था। जब जवानो ने उसको रोकना चाहा तो वह भागने लगा। जिसको जवानों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली गई। तो उसके कब्जे से 145 ग्राम बरामद हुई ।
सोनौली इंस्पेक्टर ने बताया कि जल्द ही ड्रग तस्करों के बड़े रैकेट का खुलासा किया जाएगा ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश