आखिर! कब तक चलेगा मादक पदार्थ के कारोबारियों से आंख मिचौली का खेल

आखिर! कब तक चलेगा मादक पदार्थ के कारोबारियों से आंख मिचौली का खेल

आखिर! कब तक चलेगा मादक पदार्थ के कारोबारियों से आंख मिचौली का खेल
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर मादक पदार्थ के कारोबारियों से पुलिस और एसएबी का आंख मिचौली का खेल आखिर कब तक चलेगा, यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
खबरों के मुताबिक चंद महीनों में सोनौली कोतवाली क्षेत्र से एक दर्जन से अधिक नेपाली युवकों को एसएसबी और पुलिस ने मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल में ठूस दिया, किंतु एजेंसियां अब तक यह नहीं पता लगा पाई की बरामद हेरोइन को खरीद कर यह युवक कहां से ला रहे थे और ना ही ऐसे किसी व्यक्ति की धरपकड़ हो पाई।
सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में अब आम चर्चा है की जो कार्य कभी पुलिस किया करती थी और उसके लिए बदनाम थी अब उसी कार्य की जिम्मेदारी एसएसबी ने ले लिया है। नशेड़ीओं को पकड़कर उन्हें भारतीय जेलों में ठूंस कर उच्च अधिकारियों से वाहवाही लूट रहे है।
लोगों में चर्चा का विषय बन गया है कि मादक पदार्थ के कारोबारियों के साथ आखिर! आंख मिचोली खेल बार्डर पर कब तक चलेगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे