महाराजगंज में पत्रकारों ने जलाया कैंडल, संघर्ष का लिया सकल्प
महाराजगंज में पत्रकारों ने जलाया कैंडल, संघर्ष का लिया सकल्प
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: जनपद मुख्यालय के नगर चौराहे पर प्रो. शिब्बन लाल सक्सेना की प्रतिमा पर जिले के पत्रकारों ने शाम छह बजे मोमबत्तियां जलाकर वरिष्ठ पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल आकाश के पैतृक मकान को बिना नोटिस व मुआवजे के बुलडोजर से गिराए जाने पर रोष व्यक्त किया और संघर्ष का संकल्प लेते हुए समूचे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की, और पत्रकारों ने कहा कि यह लड़ाई किसी अकेले की नहीं है। मनोज टिबड़ेवाल आकाश ने कहा कि हमारे संकल्प लेते हैं की यह लड़ाई महराजगंज से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक लड़ी जाएगी और हर सक्षम संस्था तक विधिक तरीके से अपनी बात पहुंचाई जाएगी।
इस कैंडल सभा में युवा पत्रकार अभय सिंह, पत्रकार मृत्युंजय विशारद, शिवेन्द्र चतुर्वेदी, खुर्शीद सिद्दीकी, गोविद मिश्रा, कमल उपाध्याय, पारसनाथ यादव, कार्तिकेय पाण्डेय, इमरान खान, राहुल पांडेय, शुभम खरवार, सर्वेश गुप्ता, दीपक पटेल, चन्द्रशेखर सिंह, सुदर्शन पांडेय, श्रवण निगम, राजेन्द्र अग्रवाल, अमीर खान, कृष्ण मोहन मिश्रा, फहीम अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।