सोनौली नगर पंचायत में हाउस टैक्स की वसुली आज से,सारी तैयारिया पूरी
सोनौली नगर पंचायत में हाउस टैक्स की वसुली आज से,सारी तैयारिया पूरी
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: नवागत नगर पंचायत सोनौली में आज से हाउस टैक्स की वसूली शुरू हो जाएगी जिसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है ।
सोमवार को प्रथम चरण की वसूली वार्ड नंबर 10, 11, 12 से शुरू की जाएगी। हाउस टैक्स के लिए एक टीम गठित की गई है। जिसका नेतृत्व नगर पंचायत के वरिष्ट लिपिक संजय श्रीवास्तव करेंगे । टीम प्रत्येक दुकान और
घर जाएगी और उनके टैक्स का विवरण देते हुए टैक्स की रसीद देगें।
उक्त आशय की जानकारी राजनाथ यादव अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली
ने दी है।
महराजगंज उ०प्र०