प्रेमी के घर के सामने शादी के लिए धरना पर बैठी प्रेमिका

प्रेमी के घर के सामने शादी के लिए धरना पर बैठी प्रेमिका

प्रेमी के घर के सामने शादी के लिए धरना पर बैठी प्रेमिका
आई एन न्यूज पटना डेस्क: प्रेमी-प्रमिका हैदराबाद में 11 साल से ‘लिव-इन’ रिलेशशिप में थे। एक दिन अचानक प्रेमी ने घर छोड़ दिया। इसके बाद प्रेमिका उसके बिहार के मुंगेर स्थित घर आ पहुंची और अपनी दास्‍ता सुना शादी की मांग रखी। लेकिन घरवालों ने उसे एंट्री नहीं दी। फिर क्‍या था, प्रेमिका वहीं सड़क पर धरना पर बैठ गई। इस हाई वोल्‍टेज फैमिली ड्रामा देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद प्रेमिका को प्रेमी के घर के अंदर पहुंचाया।
बता दे की मुंगेर के कासिम बाजार थाना अंतर्गत लल्लू पोखर के रहने वाले युवक उत्कर्ष से मिलने शनिवार को हैदराबाद से उसकी कथित प्रेमिका आ पहुंची। लेकिन उत्कर्ष के घरवालों ने उसे घर में एंट्री नहीं दी। इससे आहत प्रेमिका वहीं घर के बाहर सड़क पर धरने पर बैठ गई।
सड़क पर धरना देती युवती को देखकर भीड़ तो जुटनी ही थी। देखते-देखते वहां सैकड़ों लोग जुट गए। इससे यातायात भी प्रभावित हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उत्‍कर्ष के घरवालों को समझाया। काफी कोशिश के बाद पुलिस ने प्रमिका को प्रेमी के घर के अंदर पहुंचाकर राहत की सांस ली।
युवती व उत्‍कर्ष व हैदराबाद में एक निजी कंपनी में काम करते हैं। इस मामले में युवक के घरवालों से बातचीत के प्रयास जारी हैं। फिलहाल मामला शांत हो गया है।
(पटना बिहार)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे