गाड्सन माइक्रो सशक्त नारी, को सफल बनाने में निभा रहा अहम भूमिका—गुड्डू खान

गाड्सन माइक्रो सशक्त नारी, को सफल बनाने में निभा रहा अहम भूमिका---गुड्डू खान

गाड्सन माइक्रो सशक्त नारी, को सफल बनाने में निभा रहा अहम भूमिका—गुड्डू खान

आई एन न्युज नौतनवा डेस्क:
फाइनेन्स के क्षेत्र में अपनी अलग छाप छोड़ने वाली व बहुत ही कम पैसे से अपना व्यवसाय शुरू करने वाली कम्पनी “गाड्सन माइक्रो फाइनेन्स फेडरेशन, नौतनवा के तत्त्वाधान में आज एक दिवशीय “सशक्त नारी,सशक्त भारत, कार्यक्रम का आयोजन नौतनवा के व्हाइट हाउस द मैरेज हाल में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान व विशिष्ट अतिथि संजय तिवारी व विशाल कुमार जायसवाल रहे।कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत वैज लगाकर व माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अजय श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर कम्पनी के चेयरमैन विजय प्रताप श्रीवास्तव ने कम्पनी की नीतियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि “इस कम्पनी की निव दिसम्बर 2015 में पड़ी तब उस समय कम्पनी ने बहुत थोड़े पैसे में इस योजना का शुभारम्भ किया परन्तु आज कम्पनी के शेयर धारकों की मेहनत,लगन व जुझारूपन की बदौलत आज कम्पनी द्वारा 5 करोड़ रुपये से भी ऊपर का कर्ज देकर महिलाओं को सशक्त करने का प्रयास किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि “आज नौतनवा व आस-पास की महिलाओं विकाश में सरकार से लेकर वैंको तक अपना पूरा जोर लगा रही है परन्तु महिलाओं को जो सरल व सुलभ व्यवस्था गाड्सन माइक्रो फाइनेन्स फेडरेशन दे रहा है उसके लिए हम कम्पनी के सभी पदाधिकारियों को बधाई देता हूँ।
इस अवसर पर बन्टी पाण्डेय, कृष्ण गोपाल गुप्ता कम्पनी के डायरेक्टर पंकज श्रीवा0,निदेशक उदय श्रीवा0,जनरल मैनेजर संजय कुमार तिवारी,शेयर दाता रवि प्रताप श्रीवा0,सुनील अग्रवाल,उदय श्रीवा0, एडवोकेट योगेन्द्र श्रीवा0,डॉ0 संजय सिंह,शवि अख्तर,आशीष कुमार, विशाल कुमार जाय0,सरोजनी देवी, सीमा अग्रवाल, अनीता वर्मा,अंजुला श्रीवा0,लक्ष्मी वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

महाराजगंज उत्तर प्रदेश

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे