बृजमनगंज: मोबाइल की दुकान में चोरी- मुकदमा दर्ज
बृजमनगंज: मोबाइल की दुकान में चोरी- मुकदमा दर्ज
आई एन न्यूज बृजमनगंज डेस्क: थाना कस्बा बृजमनगंज में एक मोबाइल की दुकान में जंगले का का फाटक तोड़ अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का मामला प्रकाश में है। इस मामले में दुकान मालिक की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस छान बीन में लगी हुई है।
थाना कस्बा बृजमनगंज निवासी श्री प्रकाश जायसवाल फरेंदा रोड पर मोबाईल की दुकान किए है। बुद्धवार की सुबह जब वह दुकान खोले तो स्थित देख हैरान हो गए। दुकान के पिछले हिस्से में लगा जंगले का फाटक टूटा हुआ था। समान सब बिखरे पड़े थे। करीब 190 मोबाइल, चार एलईडी टीवी, दो लैपटॉप, एक मिक्सर मशीन, पांच इलेक्ट्रॉनिक प्रेस आदि समान गायब थे। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस मामले में थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छान बीन में जुटी हुई है।
प्रेम शंकर
संवाददाता बृजमनगंज