कोटे की जांच करने पहुंचे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पाये भारी अनियमितता
कोटे की जांच करने पहुंचे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पाये भारी अनियमितता
ग्रामीणों ने दबंग कोटेदार के खिलाफ की सख्त कार्यवाही किया मांग, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने लाभार्थियों की सुनी समस्या।
आई एन न्यूज पुरंदरपुर डेस्क:
लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत राजधानी के ग्रामीणों ने शासन से कोटेदार की शिकायत किया था कि कोटेदार यूनिट से कम राशन देता है और लाभार्थियों से गाली गलौज भी कर लेता है।
मालूम हो कि बुधवार को जिलापूर्ति अधिकारी के निर्देशन पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पहुंच लाभार्थियों की समस्या को सुने।लाभार्थियों ने दबंग कोटेदार पर आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को अपनी दर्द को बयां करते हुए कहा कि साहब हम लोगों को राशन का वितरण सही ढंग से नही किया जाता है और यूनिट से कम राशन दिया जाता है। लाभार्थी जलधारी असरुन्निशा फूलमती ओमप्रकाश गुड्डू राजू सावित्री आरती रामसूरत मीरा निर्मला गणेश राजाराम दिलीप धर्मेंद्र सहित भारी संख्या में लाभार्थियों ने कोटेदार पर राशन कम देने का आरोप लगाया है।
इस सम्बंध में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि राशन वितरण में भारी कमियां पाई गई हैं।
जांच कर रिपोर्ट जिला पूर्ति अधिकारी को प्रेषित किया गया है। इस सम्बंध में जिला पूर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच किया जा रहा है। महाराजगंज उत्तर प्रदेश