वाह रे! महराजगंज पुलिस, अजब चोरी का गजब खुलासा 

वाह रे! महराजगंज पुलिस, अजब चोरी का गजब खुलासा 

वाह रे! महराजगंज पुलिस ,अजब चोरी का गजब खुलासा 

आईएन न्यूज महाराजगंज डेस्क:
महाराजगंज पुलिस की सर्विलांस टीम चोरी गए 20 मोबाइल फोन को ढूंढ निकालने में तो सफलता पा गई है, लेकिन एक भी मोबाइल चोर को पकड़ नहीं पाई है। इस खुलासे पर सवाल उठ रहे हैं।आरोप यह लग रहे हैं कि पुलिस अपने मंसूबा की सफलता के लिए मोबाइल चोरों को नहीं पकड़ रही है जिसके चलते ही मोबाइल चोरी की घटना नहीं थम रही है।
बता दे की एसपी रोहित सिंह सजवान ने बुधवार को 2 लाख 54 हजार रुपए मूल्य के 20 मोबाइल फोन मिलने का खुलासा किया। इन मोबाइल के मालिकों ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद सर्विलांस टीम अपने तकनीकी माध्यम से गायब हुए मोबाइल को ढूंढना शुरू किया था। एक-एक करके जब 20 मोबाइल बरामद हो गए तो गुड वर्क दिखाने के लिए बुधवार को एसपी के प्रेस कांफ्रेंस में सर्विलांस टीम के प्रभारी शशांक शेखर राय, हेड कांस्टेबिल सुभाष सिंह, संजय सिंह व अमित कुमार यादव ने मोबाइल को उनके असली मालिकों को आधार कार्ड व पहचान के अन्य माध्यमों से शिनाख्त कर सौंपा। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों को कहना है ।
वाह रे! महाराजगंज पुलिस अजब चोरी की गजब खुलासा है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे