विकास के लिए यूपी सरकार कृत संकल्पित है–सीएम योगी
विकास के लिए यूपी सरकार कृत संकल्पित है–सीएम योगी
आई एन न्यूज टीम :
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लेहड़ा देवी का दर्शन किया। यहां पर उन्होंने 14 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकास के लिए यूपी सरकार कृत संकल्पित है। बिना भेदभाव के समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। आजादी के बाद इस देश में एक निशान, एक प्रधान और एक विधान की परिकल्पना की गई थी। 70 वर्षों तक जो कार्य नहीं हो पाया था , उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है। कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य हुआ है।
उन्हाेंने कहा कि तीन तलाक की कुप्रथा से मुस्लिम महिलाओं को मुक्त करके उनके जीवन में भी खुशहाली लाने का कार्य हुआ है। अब कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया या मोबाइल फोन के माध्यम से तलाक दे करके महिलाओं का उत्पीड़न नहीं कर पाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महराजगंज जिला तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है । पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत भी यहां के तीन नगर पंचायतों को लिया गया है। अब फरेंदा, सोनौली और घुघली नपं क्षेत्र में विकास की प्रक्रिया और तेज होगी। इसके पहले मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित कार्यक्रम में 17.73 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाआें का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
इस मौके पर विधायक बजरंग बहादुर सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, जयमंगल कन्नौजिया, प्रेमसागर पटेल, अमनमणि त्रिपाठी, जिलापंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष अरूण शुक्ल,सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि, गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा सहित पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मधवलिया गोसदन में निर्मित आश्रय स्थल, अहमदपुर हड़हवा में बने गो-संरक्षण केंद्र।
लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में अतिविशिष्ट कक्ष का निर्माण कार्य
फरेंदा- बृजमनगंज मार्ग से लेहड़ा मंदिर तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर एकडंगा का निर्माण
कोट कम्हरिया में वृहद गो-संरक्षण केंद्र का निर्माण कार्य।
गोसदन मधविलया में पांच अदद गौ-विश्राम शेड का निर्माण कार्य।
फरेंदा में बहुद्देशीय सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य।
सिसवा में बहुद्देशीय सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य।
महराजगंज में वन स्टाप सेंटर भवन का निर्माण कार्य।
कलेक्ट्रेट सभागार का सुन्दरीकरण कार्य।
जिला मिशन प्रबंधन इकाई ( कार्यालय एवं सभागार) की स्थापना एवं सुसज्जीकरण कार्य।
जोगिया मंदिर स्थल के पर्यटन विकास कार्य।
लेहड़ा देवी स्थल के पर्यटन के विकास कार्य।
लेहड़ा देवी का दर्शन करने के बाद सीएम योगी गोरखपुर के लिए प्रस्थान कर गये।
महाराजगंंज उत्तर प्रदेश