प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर पूरी तरह से लगी रोक
प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर पूरी तरह से लगी रोक
आई एन न्यूज नई दिल्ली डेस्क: प्याज की बढ़ते दामों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने प्याज की निर्यात नीति में संसोधन किया है। इसके बाद सरकार ने फैसला किया कि प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
विदेश व्यापार महानिदेशक द्वारा आज जारी एक अधिसूचना में, आलोक वर्धन चतुर्वेदी ने प्याज की निर्यात नीति में संशोधन की घोषणा की। आईटीसी (एचएस) के वर्गीकरण 2 के अनुसूची 7 के अध्याय 7 के सीरियल नंबर 51 और 52 पर आइटम विवरण के लिए प्याज की निर्यात नीति निर्यात और आयात से मुक्त करने के लिए आगे के आदेशों के लिए निषिद्ध से संशोधित है।