सोनौली बॉर्डर: दो करोड़ 20 लारव के हेरोइन के साथ दो नेपाली गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर: दो करोड़ 20 लारव के हेरोइन के साथ दो नेपाली गिरफ्तार
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सोनौली बॉर्डर के राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे गजरजोत गांव के मोड़ पर दो नेपाली युवकों को दबोच कर उनके पास से दो करोड़ 20 लाख रुपए के कीमत का मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक सोमवार की शाम को सोनौली पुलिस और एसएसबी संयुक्त रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग काली मंदिर के पास संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर रहे थे । इस दौरान दो नेपाली युवक 1 पल्सर बाइक से सुकरौली गांव की तरफ से आकर नेपाल जा रहे थे जिन्हें जवानों ने रोका तो वह भागने का प्रयास किए, जवानों ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया और उनकी तलाशी लिया तो छिपा कर रखा गया 220 ग्राम हेरोइन बरामद कर दोनों नेपाली युवकों गिरफ्तार कर लिया ।
पकड़े गए दोनों युवकों ने पुलिस की पूछताछ में एक ने अपना नाम स्वरूप श्रेष्ठ निवासी बुटवल वार्ड नंबर 10 तथा दूसरा युवक चेत्र नारायण वार्ड नंबर 7 बुटवल रूपंदेही नेपाल बताया।
इस संबंध में विजय राज सिंह प्रभारी निरीक्षक सोनौली ने बताया कि दोनों युवकों के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा 8/ 22/ 23 के तहत मुकदमा पंजीकृत उन्हें चालान किया जा रहा है।
(महाराजगंज उत्तर प्रदेश)