नौतनवा और सोनौली में मेडिकल स्टोरो पर छापेमारी,10 गिरफ्तार, जेल
नौतनवा और सोनौली में मेडिकल स्टोरो पर छापेमारी,10 गिरफ्तार, जेल
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से लेकर नौतनवा कस्बे में पुलिस और ड्रग्स विभाग द्वारा सोमवार को मेडिकल स्टोर तथा कुछ अन्य दुकानों पर किए गए छापेमारी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद कर पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।
खबरों के मुताबिक भारत नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली कस्बे के रामजानकी चौक के समीप एक सुनार की दुकान पर पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित दवा बरामद कर एक राजीव वर्मा को
को गिरफ्तार कर लिया । जबकि नौतनवा कस्बे में क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव के नेतृत्व में ड्रग्स निरीक्षक के साथ चार दुकानों पर किए गए छापेमारी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवा बरामद कर 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए लोगों ने अपना नाम प्रदुम्मन सिहं ,भानू सिहं निवासी जानकी नगर नौतनवां , प्रवीन मुरूफ निवासी महेन्द्रनगर नौतनवां , अखिलेश निवासी परसामलिक ,अली अकबर अंसारी , अली असगर अंसारी निवासी गॉधी नगर नौतनवां एंव कमल सहानी , दिलीप कुमार यादव ,फारूक अहमद निवासी रुपन्देही नेपाल है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव ने बताया कि सभी व्यक्तियों को एनडीपीएस तथा ड्रग्स अधिनियम में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।