सोनौली बार्डर: एसएसबी के हत्थे चढ़े दो तस्कर, मिली कामयाबी
सोनौली बार्डर: एसएसबी के हत्थे चढ़े दो तस्कर, मिली कामयाबी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के अतिसंवेदनशील डांडा हेड के पास एसएसबी ने गश्त के दौरान दो तस्करों को दबोच कर म्यूजिक सिस्टम से जुड़े तमाम सामग्री बरामद कर दोनों को हिरासत में ले लिया है।
खबरो के मुताविक एसएसबी 66 वीं वाहिनी के जवानों ने शुक्रवार के सुबह 7-30 बजे भारत-नेपाल सीमा के डंडा हेड़ के समीप भारी मात्रा में म्यूजिक समान के साथ दो तस्करो को दबोच कर अग्रिम कार्रवाई हेतु दोनो को समान के साथ नौतनवा कस्टम विभाग को सौंप दिया। पकड़े गए दोनों तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम राकेश मुरौ 29 बर्ष, पुत्र दुर्गा मुरौ सिद्धार्थनगर वार्ड न०10 रुपन्देही नेपाल तथा दुसरा जैद अहमद 31बर्ष पुत्र शबीर अहमद, भैरवा, चंदनपुर, प,ओ,-खारिया बाजार, नौतनवा, महराजगंज बताया है।
इस संबंध में एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट बरजीत सिंह ने बताया कि मियूजिक समान के साथ पकड़े गए युवक को अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम को सौंप दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश