भारत-नेपाल सीमा से हजारो सीमा स्तंभ गायब,जांच टीम गठित
भारत-नेपाल सीमा से हजारो सीमा स्तंभ गायब,जांच टीम गठित
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत और नेपाल के सरहद का निर्धारण करने के लिए लगे हजारों सीमा स्तंभ गायब होने की खबर है। नेपाली गृह मंत्री ने गायब सीमा स्तंभ वाले स्थानों को चिह्नित करने के निर्देश जारी किया हैं। साथ ही एक विशेष जांच टीम का गठन किया है जो इस बात की जांच करेगा कि सीमा स्तंभ कैसे और किन परिस्थितियों में गायब हुए।
बता दे की नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने इस संबंध में काठमांडू में एक रिपोर्ट जारी की। जारी रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार भारत-नेपाल सीमा की कुल लंबाई 1880 किलोमीटर है। जिसमें लगाए गए कुल सीमा स्तंभों में मात्र 457 स्तंभ दुरुस्त हैं। 1556 सीमा स्तंभ अधिक क्षतिग्रस्त हैं। जबकि 2891 सीमा स्तंभ सामान्य क्षतिग्रस्त हैं। इसके अलावा 2716 सीमा स्तंभ गायब हैं। इसमें महराजगंज सीमा से सटे 44 सीमा स्तंभ भी शामिल हैं। नेपाल सरकार यह आशंका जता रही है की स्तंभ उन्हीं स्थानों से गायब हैं, जहां भारत-नेपाल सीमा विवाद है।
नवलपरासी जिले के सुस्ता व दार्चुला जिले कालापानी स्थानों पर भारत-नेपाल सरहद का विवाद कई दशकों से है। वर्ष 2014 में भारत-नेपाल सीमा विवाद सुलझाने के लिए दोनों देश के विदेश सचिवों की टीम गठित की गई थी। जिन्हें कागजी व स्थलीय जांच के बाद सीमा विवाद सुलझाने का काम करना था, लेकिन सीमा विवाद निस्तारित नहीं हो पाया।
सरहद से सीमा स्तंभ गायब होने के बाद नेपाल सरकार ने अपने सरहद की निगहबानी बढ़ाने का फैसला लिया है। भारतीय एसएसबी की तर्ज पर अब नेपाल भी अपने सेना की बीओपी सरहद किनारे लगाएगा। यह बीओपी विवादित स्थलों के अलावा संवेदनशील सरहद के नाकों पर स्थापित की जाएगी।