नौतनवा: कटिंग के खेल में पलटी टेलर, चीखता रहा चालक, दलाल हुए फरार
नौतनवा: कटिंग के खेल में पलटी टेलर, चीखता रहा चालक, दलाल हुए फरार
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा थाना क्षेत्र के बाईपास स्थित मां बनैलिया मंदिर के पास बीती रात में एक टेलर पलट गई हालांकि उसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। किंन्तु टेलर को ट्रकों के बीच से कटिंग कराने वाले दलाल मौके से फरार हो गए।
बताया गया है कि शुक्रवार की देर रात को दो दलाल बाइक से आए और टेलर के ड्राइवर से मिले उन्होंने उसे गाड़ी कतार तोड़ कर बाहर निकालने के लिए कहा ड्राइवर जल्दी बाजी में अंधेरे में रास्ते का पटरी नहीं समझ पाया और टेलर पलट गई।
टेलर के पलटते ही दोनों कटिंग मास्टर दलाल फरार हो गए। ड्राइवरों उन्हे चीख चीख कर बुलाता रहा लेकिन वो नहीं रूके भाग खड़ा हुए।
बता दे कि पुलिस के कड़े तेवर को देखते हुए ट्रको के कटिंग दलाल देर रात को ट्रके निकल रहे हैं,और मौका देख अपने कार्य को अंजाम दे फरार हो जा रहे हैं। फिलहाल कटिंग का खेल अभी जारी है।
बताते चले की पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में दशहरा और दिवाली के मध्य नजर विभिन्न सामानों की डिमांड ज्यादा होती है । जिसके कारण इन दिनों मालवाहक ट्रकों की संख्या काफी बढ़ गई है। सभी ट्रक जल्द से जल्द नेपाल पहुंच जाने के लिए ऐसे दलालों का सहारा लेते हैं।
( महाराजगंज उत्तर प्रदेश)