नौतनवा तहसील: अधिवक्ताओं ने गेट पर किया प्रदर्शन
नौतनवा तहसील: अधिवक्ताओं ने गेट पर किया प्रदर्शन
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा तहसील के अधिवक्ताओं ने आज तहसील गेट पर प्रदर्शन कर तहसील में चकबंदी न्यायालय एवं ग्राम न्यायालय के स्थापना की मांग किया।
बता दें कि शनिवार की सुबह करीब दस बजे अधिवक्ता बड़ी संख्या में उपस्थित होकर तहसील गेट पर खड़ा होकर सरकार विरोधी नारे लगाए और अधिवक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि सरकार को किसी भी दशा में हमारी मांग माननी ही होगी। उन्होंने मन की आंखें नौतनवा तहसील में चकबंदी न्यायालय तथा ग्राम न्यायालय का स्थापना किया जाए जिससे क्षेत्र के लोगों को न्याय मिल सके।
अधिवक्ताओं ने कहा चकबंदी न्यायालय तथा ग्राम न्यायालय नौतनवा में स्थापित होने गरीब निरीह जनता को न्याय पाने के लिए यहां से 50 किलोमीटर दूर नही जाना पड़ेगा। अधिवक्ताओं का यह आंदोलन विगत कई दिनों से लगातार चल रहा है।
अधिवक्ताओं में मुख्य रूप से अध्यक्ष साधु शरण मिश्रा, विरेंद्र पांडे, सुधीर शुक्ला योगेंद्र श्रीवास्तव राजेश श्रीवास्तव नागेंद्र शुक्ला सहित दर्जनों अधिवक्ता शरीक रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश