सोनौली:भक्तिमय जागरण सुखद अनुभूति देता है; सुधीर त्रिपाठी
सोनौली:भक्तिमय जागरण सुखद अनुभूति देता है; सुधीर त्रिपाठी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: नवरात्र के पावन पर्व पर सोनौली नगर पंचायत के वार्ड नं0 10 जानकी नगर के सुप्रसिद्ध अमित गुप्ता के द्वारा देर रात माँ भगवती जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां बतौर मुख्य अतिथि के रूप के पहुचे सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष आदर्श न०पं०सोनौली प्रतिनिधि को श्री गुप्ता ने चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम को भजन गायक प्रमोद चंचल की टीम ने अपनी सुरमई प्रस्तुति से भक्तिमय बना दिया तथा भजन गायिका शिवांगी सिंह ने “लगन मईया से लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा नामक भजन पेश कर भक्तों का मन मोह लिया। इसके अलावा जागरण में आये कलाकारों द्वारा शानदार झांकी भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि “नवरात्र के पावन सप्ताह में भक्तिमय जागरण होना बहुत ही सुखद अनुभूति देता है। इससे पूरा वातावरण भक्तिमय व शुद्ध बन जाता है।
इस कार्यक्रम में सभासद बेचन प्रसाद,प्रदीप नायक,अमीर आलम,राजकुमार नायक,सरदार विक्की सिंह,प्रताप मद्धेशिया, रूपेश अग्रवाल,अशर्फी लाल के अलावा भारी संख्या में माँ के भक्तों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।