बृजमनगंज:पोखरे में मिले युवक की लाश, सुनील के रूप में हुई शिनाख्त
बृजमनगंज:पोखरे में मिले युवक की लाश सुनील के रूप में हुई शिनाख्त
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
कस्बा बृजमनगंज के ग्राम सभा हाता बेला हरैया अंतर्गत उसका रोड पर स्थित साहब के पोखरे में बीते शुक्रवार की दोपहर को उतराती हुई एक लगभग 25 वर्षीय युवक की लाश देखी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोष्ट मार्टम हाउस भेज शिनाख्त में जुटी हुई थी। पुलिस की प्रयास एवं मीडिया में आई खबरों से कस्बा बृजमनगंज निवासी एक परिवार के लोग शनिवार की सुबह थाने पर पहुंचे। लोगों ने फोटो व हुलिया के आधार अपने ही परिवार का सदस्य होने की आशंका जताई। जिन्हें पुलिस पोष्ट मार्टम हाउस महराजगंज ले गई। जहां पर लोगों ने मृतक की शिनाख्त की। इस मामले में थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कस्बा निवासी सुनील गुप्ता पुत्र दीपचंद गुप्ता के रूप में हुई है। जिसकी शिनाख्त परिजनों ने की है। परिजनों ने बताया है कि सुनील बीते गुरुवार की देर शाम को घर से निकला था। मामले की छान बीन की जा रही है। मौत के कारणों का स्पष्टीकरण पोष्ट मार्टम रिपोर्ट से ही चल सकेगा।
प्रेम शंकर