नौतनवा: रेलवे माल गोदाम के पानी से भरे गड्ढे में मिली युवक की लाश
नौतनवा: रेलवे माल गोदाम के पानी से भरे गड्ढे में मिली युवक की लाश
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा कस्बे के माल गोदाम के पास स्थित एक गड्ढे में बुधवार की सुबह करीब 7:00 बजे लगभग एक 25 वर्षीय युवक की शव उतराते दिखी है। नौतनवा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई है । पानी से भरे गड्ढे से लाश को निकलवाने और उसकी पहचान के प्रयास में पुलिस जुट गई है।
थानाध्यक्ष नौतनवा प्रमाशंकर यादव का मानना है कि लाश 3 दिन पुरानी हो सकती है ।
शव को गड्ढे से निकालकर उसकी पहचान कराने का प्रयास शुरू हो गया है।
आशंका जताया जा है कि उक्त युवक की हत्या कर उसके शव को गड्ढे में फेंक दिया गया।
मृतक युवक कपड़े का जूता, जींस पैंट, और चेक दार शर्ट पहन रखा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश