नौतनवा: पानी से भरे गड्ढे में मिले युवक के शव की हुई पहचान
नौतनवा: पानी से भरे गड्ढे में मिले युवक के शव की हुई पहचान
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा कस्बे के माल गोदाम के पास स्थित एक गड्ढे में बुधवार की सुबह करीब 7:00 बजे एक 17 वर्षीय युवक की शव उतराते दिखी। नौतनवा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और पानी से भरे गड्ढे से लाश को निकलवा कर उसका पहचान कराया जा रहा था कि इसी बीच वार्ड नंबर 19 निवासी बंशीधर की पत्नी अपने बच्चे के 3 दिन से गायब होने की सूचना पर पहुंची तो उसने लाश को अपने बेटे रामू के रूप में पहचान कर रोने भी बिखने लगी।
पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के भेजने की कार्रवाई में जुट गई है। आशंका जताया जा है कि उक्त युवक की हत्या कर उसके शव को गड्ढे में फेंक दिया गया। मृतक के मां का कहना है कि युवक नवमी के दिन से ही मेला देखने निकला था तब से लापता था और तलाश किया जा रहा था।
थानाध्यक्ष नौतनवा प्रमाशंकर यादव का मानना है कि लाश 3 दिन पहले की है हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश