बच्चो का सम्मान,प्रतिभा पहचान की मोहताज नही होती– गुड़डू खान

बच्चो का सम्मान,प्रतिभा पहचान की मोहताज नही होती-- गुड़डू खान

बच्चो का सम्मान,प्रतिभा पहचान की मोहताज नही होती– गुड़डू खान
सच ही कहा गया है की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती
हुआ यूं कि दिनाँक 6 अक्टूबर को नगर में सजे पूजा पांडालों व माँ दुर्गा के दर्शन हेतू गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा नगर भ्रमण पर निकले अभी वो कुछ पांडालों के दर्शन किये ही थे कि इसी बीच राह चलते उनकी नजर वार्ड नं0 22 नानक नगर में छोटे-छोटे बच्चो द्वारा स्थापित माँ दुर्गा की नंन्ही सी प्रतिमा पर पड़ी जिसे देख श्री खान के पाव वही के वही ठिठक गए और कुछ समय रूककर वहां से मन मे कुछ ठानकर बच्चो से बिना कुछ कहे माँ को प्रणाम कर चले गए, तभी से उस दिन का वाक्या उनके दिलो दिमाग मे बैठ गया।
आज बुधवार को प्रतिमा विसर्जन के दिन जब बच्चे माँ की प्रतिमा लेकर हनुमान चौक पहुचे तो श्री खान वहां अचानक पहुचकर उन छोटे-छोटे बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मान बढ़ाया। सम्मान पाकर बच्चो की खुशी का ठिकाना नही रहा अब यह् घटना उन बच्चों को ताउम्र याद रहेगी।
श्री खान ने इस अवसर पर मात्र इतना कहा कि किसी के अन्दर छिपी प्रतिभा पहचान की मोहताज नही होती ।
बता दे की नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान हर समय कुछ अलग,कुछ लीक से हटकर करने के लिए मशहूर माने जाते है जिस कार्य को करने का कोई सोच भी नही सकता उसे वो अमली जामा पहनाकर धरातल पर उतार देते है, किसी सीमा में बंधकर कार्य करने की उनकी आदत नही है और यही आदत उन्हें औरों से जुदा कर महान बना देती है।
माता की प्रतिमा अध्यक्ष-रवि वर्मा, उपाध्यक्ष- सुनील चौहान,पूजा मंत्री- पवन वर्मा,कृष मद्धेशिया, संजय सिंह चौहान,सत्यम,शिवम कुमार,दुष्यन्त वर्मा, विष्णु वर्मा, राकेश कुमार आदि ने अपने हाथ से बनाकर स्थापित किया और चेयरमैन के हाथ सम्मान पाकर काफी प्रसन्न चित्त दिखे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे