आज़मगढ़: पुलिस मुठभेड़ में डेढ़ लाख का इनामी ढेर, सिपाही घायल

आज़मगढ़: पुलिस मुठभेड़ में डेढ़ लाख का इनामी ढेर, सिपाही घायल

आज़मगढ़: पुलिस मुठभेड़ में डेढ़ लाख का इनामी ढेर, सिपाही घायल
आई एन न्यूज आज़मगढ़ डेस्क: पूर्वांचल में आतंक का पर्याय बना डेढ़ लाख का इनामी बदमाश लक्ष्मण यादव गुरुवार को सुबह लगभग साढ़े छह बजे एसटीएफ और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में ढ़ेर हो गया। जिले की सीमा से सटे महराजगंज थाना क्षेत्र में करीब घंटे भर हुई मुठभेड़ में मारे गए शातिर अपराधी लक्ष्मण यादव का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में पिछले माह ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था। सनसनीखेज वारदात के बाद उसका ऊपर डेढ़ लाख का इनाम घोषित किया गया था।
आतंक का प्रयाय बना लक्ष्मण यादव के मारे जाने से जिले के लोगों ने भी राहत की सांस ली है।
महाराजगंज थाना क्षेत्र के बनकटा नेहरुपुर गांव के समीप पानी से भरे धान के खेत में पुलिस और बदमाशों के बीच गुरुवार की सुबह मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बाइक सवार एक बदमाश पुलिस की गोली से ढेर हो गया। जबकि दूसरा बदमाश पुलिस पर फायर करते हुए बाइक समेत मौके से भागने में सफल हो गया। मुठभेड़ में मृत बदमाश की पहचान डेढ़ लाख रुपये के इनामी अपराधी लक्ष्मण यादव पुत्र स्वर्गीय राम दरश यादव महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा गांव निवासी के रूप में हुई। इस मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से स्वाट टीम के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र यादव भी घायल हो गए। जबकि एसपी ग्रामीण एनपी सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों के बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी, जिससे वे बाल-बाल बच गए। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के पास से .32 एमएम का पिस्टल, हेलमेट, चप्पल बरामद हुआ। उसके ऊपर आजमगढ़ समेत पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में 42 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। लक्ष्मण यादव ने बीते 10 सितंबर को जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के चोरमरा कमालपुर गाँव निवासी पूर्व डीआईजी जेपी सिंह के भतीजे बैंक कर्मी रविन्द्र प्रताप सिंह को सुबह लगभग साढ़े पांच बजे बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी थी। बैंककर्मी रविन्द्र प्रताप सिंह ने इलाज के दौरान आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया था। बदमाशों ने बैंक कर्मी को गोली मारने के बाद पदुमपुर कस्बे में निजी क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर लक्ष्मीकांत यादव को भी गोली मार दी थी ।

एसपी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि शातिर बदमाश लक्ष्मण यादव ने हाल ही में पूर्व डीआईजी जेपी सिंह के भाई रवि प्रकाश सिंह की हत्या में शामिल था. इसके ऊपर करीब 44 मुकदमे पंजीकृत थे. इस पर आजमगढ़ में 50 हजार और अंबेडकर नगर में एक लाख का इनाम घोषित था।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे