सोनौली बार्डर पर राधाकृष्ण के भक्तो ने घंटो किया मनमोहक नृत्य
सोनौली बार्डर पर राधाकृष्ण के भक्तो ने घंटो किया मनमोहक नृत्य
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत के वृंदावन से लौट रहे एक हजार भगवान राधा कृष्ण के भक्तों का जत्था जैसे ही भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर के द्वार पर पहुंचा उनमें से गायक मंडली की एक टीम सोनौली बॉर्डर के नोमेंस लैण्ड पर उतर गया और करीब घंटों अपने ढोल नगाड़े के साथ राधा कृष्ण के धुन पर नृत्य करते रहे जो काफी मनमोहक और लोगो के उत्सुकता का केंद्र रहा।
राधा कृष्ण के भक्त इस्कॉन नेपाल के नाम से भक्तों को लेकर भारत के वृंदावन में कैंप कर राधाकृष्ण का भजन कीर्तन कर आज एक पखवारे के बाद करीब एक हजार की संख्या में राधा कृष्ण के भक्त आज गुरुवार की शाम को सोनौली बार्डर से नेपाल काठमांडू के लिए प्रस्थान कर गये।