सोनौली:कलिकन धाम के पीठाधीश्वर का नेपाली सीमा में हुआ स्वागत
सोनौली:कलिकन धाम के पीठाधीश्वर का नेपाली सीमा में हुआ स्वागत
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: राष्ट्रीय भागवताचार्य एवम कलिकन धाम के पीठाधीश्वर श्री महाराज जी का भारत नेपाल के सोनौली बार्डर से सटे नेपाल के बेलहिया कस्बे के कोटही माता मंदिर में नेपाल के श्री चंद गुप्ता तथा पशुपति गुप्ता सहित कई दर्जन लोगो ने बाबा श्री महाराज का फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।
इसके उपरांत बाबा कोटही माता मंदिर में स्थित सभी देवी देवताओं का दर्शन किया।
बता दें कि शुक्रवार की सुबह कोटही माता मंदिर से एक कलश यात्रा निकाली जाएगी इसके उपरांत शाम को संगीतमयी श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन भी किया गया है ।
कोटाही माता मंदिर के परिसर में संगीतमयी श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ करीब सात दिनो तक चलेगा।
उक्त आशय की जानकारी कार्यक्रम के संयोजक राज वर्मा ने दी है। महाराजगंज उत्तर प्रदेश