नौतनवा: डांडा नदी में मिला बोरे में भरा महिला का शव, पहुंची पुलिस
नौतनवा: डांडा नदी में मिला बोरे में भरा महिला का शव, पहुंची पुलिस
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: नौतनवा थाना क्षेत्र के बैरियाहवा गांव के पहले डांडा नदी में नेपाल की एक महिला का हत्या कर बोरों में भरा लाश नेपाल पुलिस के सहयोग से नौतनवा पुलिस ने बरामद किया है।
क्षेत्राधिकारी नौतनवा राजू कुमार साव ने इंडो नेपाल न्यूज़ को बताया कि गुरुवार की शाम को नेपाल पुलिस की सूचना पर नौतनवा पुलिस ने डांडा नदी में छानबीन कर बोरे में भरी एक महिला की लाश बरामद कर उसे अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त महिला के हत्या का मुकदमा नेपाल में दर्ज है, नेपाल पुलिस के ही सूचना पर शव को बरामद किया गया है।
थानाध्यक्ष नौतनवा प्रमाशंकर यादव वहां मौजूद है और आवश्यक कार्रवाई में जुटे हुए हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश