गोरखपुर:ट्रेन में यात्रियों को एसपी ट्रैफिक ने बाटा संकल्प पत्र, हो रही प्रशंसा
गोरखपुर:ट्रेन में यात्रियों को एसपी ट्रैफिक ने बाटा संकल्प पत्र, हो रही प्रशंसा
जन जन तक पहुचे संकल्प पत्र यही मेरी कोशिश—एसपी ट्रैफिक
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क: एक कहावत है जहाँ चाह वहाँ राह अगर इंसान कुछ करने की ठान ले तो उसको कामयाबी ज़रूर मिलती है भले ही उसको तमाम दिक्कतो और परेशानियों का सामना क्यो न करना पड़े अगर वो दृढ़ इच्छाशक्ति रखता है तो क़ामयाबी उसके कदम चूमती है। गोरखपुर के पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा ने भी पिछले सवा दो साल पहले एक सपना देखा था कि सीएम सिटी गोरखपुर की यातायात व्यवस्था की दशा और दिशा बदलने के लिए कुछ भी करना पड़े करेगे और इन सवा दो साल के बीच मे एसपी ट्रैफिक ने सैकड़ों प्रयोग भी किये ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से पटरी पर लाया जा सके और इसमें वो काफी हद तक कामयाब भी हुए इस बीच एसपी ट्रैफिक ने एक यातायात संकल्प पत्र तैयार किया और ये कोशिश किया कि गोरखपुर जिले के साथ साथ प्रदेश के तमाम जिलो तक संकल्प पत्र लोगो तक पहुचे ताकि लोग यातायात के प्रति जागरूक हो और उनकी कोशिश भी कामयाब हुए प्रदेश के तमाम जिलो में एसपी ट्रैफिक द्वारा तैयार संकल्प पत्र को पढ़ा गया गोरखपुर रेलवे स्टेशन और ट्रेन में बैठे यात्रियों को संकल्प पत्र बाटते दिखे एसपी ट्रैफिक आज पुलिस अधीक्षक यातायात आदित्य प्रकाश वर्मा अपनी पूरी टीम के साथ करीब दो घंटे की मेहनत करके रेलवे स्टेशन पर मौजूद सैकड़ो मुसाफिरों को यातायात संकल्प पत्र वितरीत किया रेलवे स्टेशन पर जितनी भी दुकानदार थे यात्री थे या जो ट्रैन के अंदर बैठे थे सभी को अपने हाथों से यातायात संकल्प पत्र दिया और सभी से अनुरोध भी किया कि आप जिस भी जिले या प्रदेश के है जहाँ पर भी आप जा रहे है सभी को यातायात नियमों और इस संकल्प पत्र की जानकारी जरूर दे आप की ज़िन्दगी बहुत कीमती है आप सुरक्षित घर पहुचे यही हम सबका प्रयास है। एसपी ट्रैफिक के इस कार्य की सभी ने तारीफ की जब एसपी ट्रैफिक खुद अपने हाथों से सभी यात्रियों को यातायात संकल्प पत्र दे रहे थे तो तमाम यात्रियों ने उनकी तारीफ किया कुछ से बात जब किया गया तो उनका कहना था कि ये पहली बार हमने देखा कि पुलिस का कोई अधिकारी स्टेशन पर आ कर हम लोगो को यातायात के प्रति जागरूक कर रहा है ये सब बहुत कम देखने को मिलता है। संकल्प पत्र वितरण में ट्रैफिक इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद खान, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुनील सिन्हाल आदि तमाम यातायात पुलिस कर्मी ने अपने एसपी ट्रैफिक के साथ संकल्प पत्र वितरित किया।
(जफर खान)