सोनौली: कैलाश नगर में हेरोइन के थोक कारोबारी की हुई चांदी
सोनौली: कैलाश नगर में हेरोइन के थोक कारोबारी की हुई चांदी
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: सोनौली थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में हेरोइन कारोबार एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रहा है । फुटकर कारोबार पर पुलिस ने विराम लगा दिया है, लेकिन थोक का धंधा तेज हो गया है, कारोबारियों ने काम के तौर तरीके बदल दिये हैं।
खबरो के मुताबिक सोनौली पुलिस और एसएसबी के संयुक्त प्रयास से सोनौली कोतवाली क्षेत्र के तमाम हेरोइन जैसे मादक पदार्थ के कारोबारी जहां जेल की की हवा खा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ थोक कारोबारियों के पौ बारह हो गया है। काम करने का तरीका और अब स्थान दोनों बदल गया हैं।
कैलाश नगर का एक चर्चित कारोबारी जिसका पूरा परिवार ही भारत और नेपाल के जेलों में हवा खा चुका है। और वह भारत के जेल से वह छूटते ही अपने थोक के धंधे को चमका दिया है।
बताया जा रहा है कि इस धंधे को चमकाने में सत्ता पक्ष के एक नेता का भी नाम चर्चा में आ रहा है।
कहां जा रहा है कि सत्ता पक्ष के एक नेता के हस्तक्षेप से यह कारोबारी अपने साथ कुछ लोगों को जोड़कर अपने धंधे को नए सिरे से गति दे रहा है।
अगर समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो अब तक का पुलिस और एसएसबी के सारे प्रयास चंद ही दिनों में विफल होते दिखाई देंगे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश