महराजगंज: सांसद,विधायक के नेतृत्व में निकाला गया पदयात्रा

महराजगंज: सांसद,विधायक के नेतृत्व में निकाला गया पदयात्रा

महराजगंज: सांसद,विधायक के नेतृत्व में निकाला गया पदयात्रा
आई एन न्यूज बहादुरी डेस्क :
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के एक सौ पचासवीं जयन्ती के उपलक्ष्य में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत कई ठोस कदम उठाये हैं । लेकिन यह तभी संभव हो पायेगा जब जनता जागरूक होगी । इसी के तहत आज शनिवार यानी कि बारह अक्टूबर को महराजगंज के सांसद श्री पंकज चौधरी एवं फरेंदा के विधायक श्री बजरंग बहादुर सिंह द्वारा अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के विशाल जनसमूह के साथ ‘ गांधी ग्राम पदयात्रा ‘ के तहत महराजगंज की जनता को सफाई का संदेश देने एवं जागरूक करने के लिए चौदह किलोमीटर की दूरी कि पदयात्रा पर निकल पड़े । जिसमें उन्होंने शुरुआत कोल्होई थाना क्षेत्र के मैनहवा गांव से की । जहां पर सांसद एवं विधायक ने सभा को संबोधित किया एवं लोगों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई । फिर पदयात्रा बहादुरी बाजार की तरफ प्रस्थान कर गयी । वहाँ पर भी सांसद एवं विधायक ने सभा को संबोधित किया । फिर पदयात्रा आगे बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर अहिरौली की तरफ बढ़ गयी । वहां पर भी सभा एवं स्वच्छता शपथ दिलाई गई । भाजपा कार्यकर्ता राजू जैसवाल ने बताया कि पदयात्रा का सोनाबंदी पंडितपुर मिश्रौलिया कालीनगर बृजमनगंज फुलमनहा तक की दूरी तय करने का लक्ष्य है । इस क्रम में कई स्थानों पर सभा की गयी । गोपालपुर अहिरौली में संबोधित करते हुए फरेंदा विधायक श्री बजरंग बहादुर सिंह ने लोगों को सबका साथ सबका विकास के तहत मोदी जी के द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं के नाम गिनाये । आगे उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी को बरबर मिल रहा है । फिर सांसद पंकज चौधरी ने भी संबोधित किया । उन्होने जनता से स्वच्छता की प्रति जागरूक रहने की अपील की । तथा गिरते हुए जलस्तर पर चिंता व्यक्त की । इस पदयात्रा को सफल बनाने के लिए पुलिस ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी । बृजमनगंज थानाध्यक्ष गिरिजेश उपध्याय ने इंडोनेपाल न्यूज को बताया कि इस पदयात्रा के मद्देनजर नजर सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है । जिससे कि सड़क पर आने जाने वाले लोगों को परेशानी ना हो एवं पदयात्रा में भी कोई बाधा ना आये इसके लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है, और मैं भी यहीं पर मौजूद हूं ।
( रिजवान खान महराजगंज
उत्तर प्रदेश )

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे