सोनौली:6 महीने में नौनिया मुहल्ले का बदल जायेगा स्वरुप–सुधीर त्रिपाठी

सोनौली:6 महीने में नौनिया मुहल्ले का बदल जायेगा स्वरुप--सुधीर त्रिपाठी

सोनौली:6 महीने में नौनिया मुहल्ले का बदल जायेगा स्वरुप–सुधीर त्रिपाठी
दलित बस्ती में चौपाल
बिजली युक्त कीचड़ मुक्त होंगी सड़कें।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:

 आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड न० 3 का नौनिया टोला जल निकासी की समस्या से पूर्ण रुप से मुक्त होगा। रोशनी युक्त, कीचड़ मुक्त सड़के होगी, सभी पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास, विधवा, वृद्धा पेन्सन का लाभ मिलेगा।

उक्त बाते शनिवार की देर रात को सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष आदर्श नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने वार्ड न०3 शास्त्रीनगर के नौनिया के दलित बस्ती टोले पर आयोजित एक चौपाल रुपी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित महिला, पुरुष,युवाओ को अश्वस्त करते हुए कहां।
श्री त्रिपाठी ने कहां की आप लोगो
के कहने से पहले ही हमने आपके वार्ड का एक एक नाली, सड़क का सर्वे करवा कर उसका खाका बनवा दिया है और अधिक से अधिक 6 महीने मे आपका यह वार्ड पूर्ण रुप से रोशनी युक्त और कीचड़ मुक्त होगा।

बता दे की श्री त्रिपाठी नौनिया टोले पर एक भंडारा कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे। इसीबीच उन्हे दिलत बस्ती के लोगो ने अपने यहा बुला लिया और दर्जनो लोगो ने अपनी समस्याओ से उन्हे अवगत कराया। जिसका उन्होंने तत्काल निस्तारण कराया। दलित बस्ती के लोगो ने श्री त्रिपाठी को अश्वस्त किया की हम सभी आपके साथ तनमन से है और अब हमेशा रहेगें।
इस मौके पर मुख्य रूप से मोहर लाल, बाबूलाल, बेचन प्रसाद, रामदास मोहन,नंदू प्रसाद,आजाद सिंह, प्रदीप नायक सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।

 महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे