गोरखपुर :सभी थानों को किया गया अलर्ट– एसपी
गोरखपुर :सभी थानों को किया गया अलर्ट– एसपी
इंडो नेपाल न्यूज़ गोरखपुर डेस्क:
धनतेरस और दीवाली का पर्व बिल्कुल सर पर है। इस पर्व पर बाज़ारो में भीड़ जमा होती है और चोरी, छिनैती जैसी घटनायें भी बढ़ जाती है।
त्योहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल श्रीवास्तव ने अभी से कमर कस लिया है। एसपी साउथ के पास 10 थानों की जिम्मेदारी है, उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि अपने अपने थानों क्षेत्र के सभी सम्भ्रान्त लोगो के साथ मीटिंग करे। साथ ही सभी को ये भी बताए कि दीवाली और धनतेरस पर विस्फोटक का दुरुपयोग न किया जाए । पटाखों की जो भी बिक्री है वो मानक के अनुसार ही किया जाए।
इस पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत बताते हुए कहा है कि
जो भी पटाखें की दुकानें लगेगी वो भीड़ भाड़ वाले इलाके से दूर होगी और दुकाने तभी लगेगी जब उनको परमिशन मिलेगी। धनतेरस में जहाँ पर ज़्यादा भीड़ भाड़ होती है वहाँ पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है और वहाँ पर पर्याप्त पुलिस बल का इंतजाम करना है ताकि लोग शांति के साथ त्योहार मना सके।
एसपी साउथ ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है को वो अपने अपने क्षेत्रों में लगातार संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करेगे वाहनों के दस्तावेज app के माध्यम से चेक किये जायेंगे app से तुरंत पता चल जाएगा कि वाहन का स्वामी कौन है किसकी वाहन है इससे चोरी के वाहन पकड़ने में मदद मिलेगी। किसी को भी बेवजह परेशान नही किया जाएगा ।
श्री साउथ साउथ ने बताया है कि वो सभी 10 थानों की लगातार मानिटरिंग खुद करेगे त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने मेरी पहली प्राथमिकता है इसके लिए वो पूरी तरह से तैयार है।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश