सोनौली: ट्रक की ठोकर से नेपाली स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल
सोनौली:ट्रक की ठोकर से नेपाली स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: सोनौली कस्वे के रोडवेज बस स्टैव्ड के पास एक ट्रक के ठोकर से नेपाली न० स्कूटी सवार नेपाली युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया है ,जिसका हालत चिंता जनक है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को आनन-फानन में भैरहवां मेडिकल कॉलेज भेजा है।
खबरों के मुताबिक मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे मालवाहक ट्रक यूपी 53 बी टी 0 711 माल लोड करके नेपाल जाने की कतार मैं चल रहा था। इसी बीच एक नेपाली युवक प्लेजर स्कूटी न० 5182 को लेकर कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड के पास ट्रक से भिड़ गया और ट्रक के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई है है।
सोनौली पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को लादकर तत्काल नेपाल के भैरहवां स्थित मेडिकल कॉलेज ले गई है। पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है किंतु मौके की नजाकत को देखते हुए ट्रक चालक फरार हो गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश