नेपाल: किडनी तस्करी के आरोप में पांच गिरफ्तार

नेपाल: किडनी तस्करी के आरोप में पांच गिरफ्तार

नेपाल: किडनी तस्करी के आरोप में पांच गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ काठमाडौ/नेपाल
किडनी तस्करी के आरोप में
ललितपुर स्थित निदान अस्पताल के सीइओ सहित पाच लोगो को गिरफ्तार किया गया है।
ललितपुर के पुल्चोक स्थित उक्त अस्पताल में एक व्यक्ति का किडनी निकाल कर दुसरे मे प्रत्यारोपण करने के आरोप लगाया गया है। किडनी खरीद बिक्री कर प्रत्यारोपण करने के आरोप में पुलिस ने मानव कारोबार जांच ब्युरो ने अस्पताल के सिइओ विपेन्द्र प्रधान, अस्पताल के कानुनी सल्लाहकार कुमुद कुमार भट्टराई, डाक्टर राजेश पन्त, किडनी लेने वाले बिमार शंकर लाल लामा जिल्ला प्रशासन कार्यलय के शाखा प्रमुख रामचन्द्र आले को हिरासत में ले जाने की खबर है।
पकड़े गए लोगों के विरुद्ध मानव तस्करी तथा व्यापार ऐन अन्तर्गत जांच कर कारबाही करने का ब्युरो प्रवक्ता गोविन्द प्रसाद थपलिया ने जानकारी दी है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे