फरेंदा एचडीएफसी बैंक में लूट, कस्बे मे सनसनी, पुलिस में मचा हड़कम्प
फरेंदा एचडीएफसी बैंक में लूट, कस्बे मे सनसनी, पुलिस में मचा हड़कम्प
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
फरेंदा कस्बे में स्थित एचडीएफसी बैंक में घुसकर डकैतों द्वारा लूट पाट किये जाने की खबर से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गया है।
बता दे की महराजगंज ज़िले के फरेंदा कस्बे में बदमाशो ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए, एचडीएफसी बैंक में दिनदहाड़े घुसकर लगभग 20 लाख रुपये लुटने की खबर चर्चा में है। लूटेरे बड़े ही सहजता से लूट को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गये।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच का छानबीन जुट गयी है। पुलिस पूरी तरह हरकत में है।