नेपाल भैरहवां: हत्या कर लूट का मुख्य आरोपी भारतीय बदमाश गिरफ्तार

नेपाल भैरहवां: हत्या कर लूट का मुख्य आरोपी भारतीय बदमाश गिरफ्तार

नेपाल भैरहवां: हत्या कर लूट का मुख्य आरोपी भारतीय बदमाश गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
पिछले महीने रूपंदेही जिले के भैरहवां कस्बे के एक बैक से रुपए लेकर जा रहे बाइक सवार पती पत्नी में पती की गोली मारकर पांच लाख रुपए लूटने के आरोप में एक भारतीय नागरिक को नेपाल पुलिस ने आज गिरफ्तार करने दावा किया है।
खबरो के मुताबिक पिछले महीने 42 वर्षीय महेन्द्र कुर्मी नामक व्यक्ति जो रुपन्देही जिले के रोहिणि गाउँ पालिका वडा नम्बर 3 बैकुण्ठपुर निवासी को गोली मारकर पांच लारव रुपए लूट लिया था। उक्त घटना के खुलासे के लिए नेपाल पुलिस जुटी रही और सीसीटीवी कैमरे के माध्यमों से पुलिस ने लुटेरों की पहचान की और उसकी तलाश में जुट गयी। पुलिस के अथक प्रयास से बुधवार की देर रात को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 53 DB 9983 नम्बर की एक भारतीय काले रंग की पल्सर मोटरसाइकल से भारत से नेपाल में आ रहे उक्त व्यक्ति को पुलिस ने नेपाली सीमा के भैरहवा के पास दबोच लिया और उससे गहन पूछताछ के बाद उक्त लूट और हत्या का खुलासा हो गया। पकड़ा गया व्यक्ति गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के मछली गांव का निवासी मनीष हरिजन बताया गया है।

उक्त आशय की जानकारी जिला पुलिस कार्याल रुपन्देही के प्रमुख हेम कुमार थापा ने दी है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे