महाराजगंज: एसपी ने सोनौली बॉर्डर का लिया जायजा

महाराजगंज: एसपी ने सोनौली बॉर्डर का लिया जायजा

महाराजगंज: एसपी ने सोनौली बॉर्डर का लिया जायजा
इंडो नेपाल न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज रोहित सिंह सजवान औचक पहुंच कर बार्डर के चौकसी का
जायजा लिया और सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
शनिवार की दोपहर लगभग 3 बजे पुलिस अधीक्षक महाराजगंज जिले के निचलौल, ठूठीबारी, मलिक परसा, बरगदवा थाने का भ्रमण करते हुए सोनौली बॉर्डर पर पहुंच गए और बॉर्डर पर चौकसी का जायजा लिया। इसके उपरांत श्री सजवान ने नागरिक पुलिस चौकी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अयोध्या प्रकरण, धारा 370 एवं त्योहारों के मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही है। सीमा पर कड़ी चौकसी के निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने यह भी कहा कि बॉर्डर पर एसएसबी और पुलिस संयुक्त रूप से गस्त करेगी। संदिग्धों की पहचान की जाएगी, एसएसबी बॉर्डर पर निरंतर अपने टीम के साथ पेट्रोलिंग कर रही है। उन्होंने नेपाल पुलिस के इलाका पुलिस कार्यालय बेलहिया के प्रभारी निरीक्षक कमल बेलवासे से बातचीत किया और आवश्यक जानकारी ली।

श्री सजवान ने फरेंदा कस्बे के एचडीएफसी बैंक में हुए लूट की घटना पर चर्चा करते हुए कहा कि टीम लगी है शीघ्र खुलासा कर लिया जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे