सीमावर्ती गांव में एसएसबी ने वितरित किया सोलर लाइट

सीमावर्ती गांव में एसएसबी ने वितरित किया सोलर लाइट

सीमावर्ती गांव में एसएसबी ने वितरित किया सोलर लाइट
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
सशस्त्र सीमा बल सेक्टर गोरखपुर के तत्वावधान में 66 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर-II के द्वारा सिविल एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत वाहिनी के क्षेत्राधिकार खैराघाट व जोगियाबाड़ी सीमा चौकी क्षेत्र में जीतलाल, उप कमांडेंट 66वीं वाहिनी एसएसबी के द्वारा सोलार स्ट्रीट लाइट (खैराघाट-5, जोगियाबाड़ी-5) ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किया गया ।
इस सोलार स्ट्रीट लाइट का वितरण करने का उद्देश्य भारत-नेपाल सीमा के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले भारतीय नागरिकों अंधेरे से मुक्ति दिलाने तथा उनके दिलों में सुरक्षा की भावनाओं पैदा करना था।
इस मौके पर कमांडेंट ने एसएसबी की कार्यप्रणाली तथा सिविल एक्शन प्रोग्राम की महत्ता के बारे में विस्तार पूर्वक ग्रामीण जनता को बताया तथा 66वीं के क्षेत्र में 58 किलोमीटर भारत-नेपाल सीमा की पहरेदारी का दायित्व है।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपकमान्डेंट रितेश कुमार, निरीक्षक विकास रॉय, उप निरीक्षक गिरिधारी लाल,मुख्य आरोक्षी देवानंद झा, बबलू पाण्डे (ग्रामप्रधान), पपु यादव, गबर्धन, अजय पांडेय, गौतम गुप्ता, रामअचल गौतम, अशोक त्रिपाठी, महमद अब्दुल के साथ साथ भारी मात्रा में ग्रामीण जनता महजूद रही।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे