सुधीर त्रिपाठी के प्रयास से ठेले वालों की समस्या का हुआ समाधान

सुधीर त्रिपाठी के प्रयास से ठेले वालों की समस्या का हुआ समाधान

सुधीर त्रिपाठी के प्रयास से ठेले वालों की समस्या का हुआ समाधान
इंडो नेपाल न्यूज़ सोनौली डेस्क: सोनौली कस्बे मे सड़क के पटरियों पर ठेला खोमचा लगाने वालो ने बबलू सिंह उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष सोनौली के नेतृत्व में सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि से मिलकर अपनी पीड़ा व्यक्त की जिस पर श्री त्रिपाठी ने उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए निदान के लिए तत्काल पहल कर सोनौली पुलिस से वार्ता किया और पुलिस को आश्वस्त किया कि ठेला खोमचा वालों से किसी तरह की किसी को कोई परेशानी नहीं होगी, ना ही उनके कारण कोई जाम लगेगा। इस आश्वासन के बाद पुलिस ने ठेला वालों को ठेला लगाने की सहमति दे दिया है।
सोमवार से ठेला वाले अपना दुकान लगाएंगे।
बता दें कि सोनौली पुलिस त्योहारों के मद्देनजर सोनौली कस्बे में जाम के बहाने ठेला खोमचा वालों को कस्बे के मुख्य स्थान तक पहुंचने तथा ठेला लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसको लेकर करीब 2 दर्जन से अधिक ठेला खोमचा वाले काफी परेशान रहे ,रोजी रोटी के लिए मारे मारे फिर रहे थे।
श्री त्रिपाठी के इस सराहनीय कार्य की सभी ने प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दिया है।

महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे