सोनौली बॉर्डर: फिर गये नेपाल, 25 सैन्य सामानों से लदे वाहन
सोनौली बॉर्डर: फिर गये नेपाल, 25 सैन्य समानो से लदे वाहन
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल को भारत से सैन्य सामानों से लदी 25 वाहनो की दूसरी खेप भारत-नेपाल की सोनौली सीमा से नेपाल को भेजे गये है।
रविवार की शाम करीब सात बजे 25 गाड़िया सैन्य साजो सामान से लदी सोनौली सरहद पर पहुंची जिसे सोनौली पुलिस की देखरेख मे वाहनो को जाम के कारण कुछ देर के लिए भारतीय सीमा में रोककर पहले जाम को समाप्त कराया फिर उसे कड़ी सुरक्षा में नेपाल रवाना किया गया।
चौकी प्रभारी सोनौली विनोद कुमार राय ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर सैन्य वाहनो का कागजात जमा होने के बाद नेपाल के अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया है। 25 वाहनों की यह दूसरी खेप है जो भारत से नेपाल को भेजी गई है। महाराजगंज उत्तर प्रदेश