सोनौली मे दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

सोनौली मे दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क/ महराजगंज

सोनौली कोतवाली के ग्राम सभा पहुनी में माँ कोटही क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का उद्धघाटन रविवार को सोनौली के समाजसेवी विनय यादव ने रिवान काट कर किया ।

उद्धघाटन मैच सुकरौली बनाम अरघा के बीच खेला गया. जो अरघा 38 रन से सुकरौली को पराजय किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनय यादव ने कहा कि खेल को सिर्फ खेल की भावना से नहीं खेलना चाहिएं बल्कि खेल से आज हमारे नौजवान भाईयो एवं बहनों के द्वारा समाज ही नहीं बल्कि देश की इज्जत एवं सम्मान को विश्व मे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इसके साथ-साथ खिलाड़ियों का शारिरिक एवं बौद्धिक विकास होता है. खेल आज सफल जीवन बनाने मे काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है. उन्होंने आयोजकों से अपील किया कि खेल मे लड़कियों को भी आगे प्रोत्साहित करें, उन्होंने कहा कि खेल मे समानता आयेगी तभी देश और समाज का विकास होगा ।

उद्धघाटन स्थल पर मुख्य अतिथि के साथ दीपक मद्देशिया,अजीत जायसवाल, लालू सिंह, सुनील शर्मा,हनुमान अग्रहरि,रमेश कांदु, रिषि थापा,राजू थापा,सुनील यादव सहित सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे ।

    How useful was this post?

    Click on a star to rate it!

    Translate »
    Breaking news

    ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए